Blood Pressure Patients के लिए खतरनाक है ये 1 चीज, हो जाएं सावधान | Boldsky

2021-07-12 167

Usually doctors measure blood pressure with only one arm, but what if blood pressure is measured from both arms and the results are different both times. A research conducted by The Global Interpress-IPD Collaboration led by the University of Exeter found that the greater the difference in the results of blood pressure measured with both arms, the greater the health risk for the patient. This research is based on an existing database of about 59,000 people by merging 24 global studies. This includes blood pressure readings taken from both arms of adults in Europe, the US, Asia and Africa.

आमतौर पर डॉक्टर्स एक ही बांह से ब्लड प्रेशर को नापते हैं, लेकिन क्या हो अगर दोनों बाहों से ब्लड प्रेशर नापा जाए और दोनों बार परिणाम अलग हों। यूनिवर्सिटी ऑफ एक्स्टर के नेतृत्व में द ग्लोबल इंटरप्रेस-आईपीडी कोलैबोरेशन की ओर से किए गए एक शोध में पाया गया है कि दोनों बाहों से नापे गए ब्लड प्रेशर के परिणाम में जितना ज्यादा अंतर होगा, पेशेंट को उतना ही बड़ा हेल्थ रिस्क होगा। यह शोध 24 ग्लोबल स्टडीज को मर्ज करके करीब 59000 लोगों के मौजूद डेटाबेस पर आधारित है। इसमें यूरोप, यूएस, एशिया और अफ्रीका के वयस्कों की दोनों बाहों से ली गई ब्लड प्रेशर की रीडिंग को शामिल किया गया है।

#Bloodpressure #Healthvideo

Videos similaires